क्राइम: सीतामढ़ी में बाइक सवार बैंककर्मी को गोलियां से भूना; मौके पर ही मौत, खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने दी पुलिस को सूचना
-सीतामढ़ी में बाइक सवार बैंककर्मी को गोलियां से भूना; मौके पर ही मौत, खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने दी पुलिस को सूचना
सीतामढ़ी।संवाददाता।
जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ा-मानिकचौक रोड में कालीमंदिर के पास मंगलवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने एक बाइक सवार व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी के सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किए हैं। मृतक की पहचान रीगा वार्ड संख्या-10 इमली बाजार मोहल्ला निवासी पवन दास के तौर पर हुई है।

घटनास्थल के पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने बताया कि घटना सुबह 8:30 बजे की है। एक बाइक पर तीन बदमाश सवार थे। लगातार तीन बार गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मृतक बाइक पर था और हेलमेट भी पहने हुए थे, लेकिन गोली गर्दन के पास लगी। हेलमेट बगल में गिरा हुआ मिला।
पवन दास की मोटरसाइकिल भी पास में ही गिरी हुई थी। पवन दास मानिक चौक से गाढ़ा गांव होते हुए अपने घर रीगा की ओर जा रहा था। वह पंजाब नेशनल बैंक में बीमा एजेंट के साथ-साथ अन्य नॉन बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा व्यक्ति बताया गया है।



