कोर्ट से घर वापस लौट रहे व्यक्ति को गोलीमार किया गंभीर रूप से जख्मी, आधे दर्जन लोगों को किया आरोपित
चंपारण की खबर::
-कोर्ट से घर वापस लौट रहे व्यक्ति को गोलीमार किया गंभीर रूप से जख्मी, आधे दर्जन लोगों को किया आरोपित
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया नहर के समीप मोतिहारी कोर्ट से लौट रहे एक व्यक्ति को घेर कर तीन पट्टीदार समेत दो बाइक पर सवार आधा दर्जन लोगो ने जमकर पिटाई की और जान बचा कर भागने के क्रम में पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।घायल संजय राम कररिया वृति टोला का निवासी बताया गया है। घायल ने थाना में आवेदन देकर अपने गांव के पट्टीदार अनुपम कुमार,बबलू कुमार, रंजन कुमार उर्फ राजन कुमार सहित तीन अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। अपने आवेदन में घायल ने आरोप लगाया कि वह कोर्ट से तारीख कर घर वापस लौट रहे थे।कररिया नहर पर जैसे ही पंहुच अपने गांव के तरफ मुड़े दो बाइक पर सवार छह लोग आए और आगे से घेर मुझे धक्का मारकर साइकिल से गिरा दिया।

मेरे जेब मे रखा 10 हजार रुपया निकाल लिया। बताया है कि अनुपम कुमार कहा कि यह बटवारा का केस कर हमलोगों को बर्बाद कर रहा है, इसे गोली मार दो। इसी पर रंजन कुमार व बबलू कुमार दोनों नलकटुआ निकला इसी पर मैं हांथ छुड़ा कर सड़क छोड़ खेत से भागा। सभी पीछे दौड़े और गोली चला दी। गोली में पैर में लगी। परंतु विपरीत दिशा से आते एक बाइक को देख सभी लोग भाग गए।इसी बीच हमने अपने बेटे को फोन किया और मुझे सदर अस्पताल पहुचाया।जहां मेरा इलाज चल रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।



