Breaking: फिरौती के लिए अपहृत बालक 12 घंटे में बरामद,लग्जरी कार सहित तीन गिरफ्तार
चंपारण की खबर::
– फिरौती के लिए अपहृत बालक 12 घंटे में बरामद, लग्जरी कार सहित तीन गिरफ्तार
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत 12 वर्षीय बालक को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है।

वही पुलिस ने अपहरण में प्रयोग किये गए लग्जरी कार सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर बच्चों को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल किया है। घटना चिरैया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है। एसपी ने बताया कि अपहृत बच्चे के सकुशल बरामदगी करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा।



