7468 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

बोले – "ईमानदारी से निभाएं दायित्व"

-7468 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

बोले – “ईमानदारी से निभाएं दायित्व”

✍🏻 पटना। संवाददाता।

बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सोमवार को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ‘संवाद’ भवन, मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित समारोह में 7468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ए०एन०एम०) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से सुश्री मोना कुमारी, श्रीमती नीलू कुमारी, श्रीमती अमृता कुमारी, श्रीमती प्रिया सिन्हा और श्रीमती रीमा कुमारी को नियुक्ति पत्र देकर बाकी नियुक्त कर्मियों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा—

> “मुझे विश्वास है कि आप सभी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी। यह नियुक्ति सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है।”

कार्यक्रम के प्रारंभ में विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें हरित पौधा भेंट किया।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, स्वास्थ्य सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री सुहर्ष भगत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री की इस पहल से प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को नया संबल मिलने की उम्मीद है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को।

#ANMनियुक्ति #मुख्यमंत्रीनीतीशकुमार #बिहारस्वास्थ्यसेवा #महिलासशक्तिकरण #ANM2025 #जनस्वास्थ्य #बिहारसरकार #7468नियुक्ति #HealthcareHeroes #बिहारविकास

Related Articles