समस्तीपुर पुलिस ने बिट्टू हत्याकांड का किया खुलासा, मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी
समस्तीपुर पुलिस ने बिट्टू हत्याकांड का किया खुलासा, मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में 27 अगस्त को बरहेता मिडिल स्कूल के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया था। शव की पहचान जर्नादनपुर गांव के संजय कुमार ठाकुर के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई, जिसे बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद कल्याणपुर थाना में मामला संख्या 215/24 दर्ज किया गया।
बुधवार, 30 अक्टूबर को, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास केशव ने कल्याणपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को शुरू से ही अभिनव कुमार की संलिप्तता का संदेह था। अभिनव कुमार, जो फिलहाल पूर्णिया जिले में एक टेलीकॉम कंपनी में काम कर रहा था, पुलिस की दबिश के बाद वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा ने भी पुलिस के दबाव में आकर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस ने कृष्णा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य छह लोगों के नाम भी बताए।
पुलिस ने इस कांड में संलिप्त तीन बाइकों और एक मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभिनव कुमार का पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस हत्याकांड में ग्रामीण चिकित्सक आमिद उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने हत्या के बाद बिट्टू कुमार का इलाज किया था। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास केशव ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।