यूपीएससी टॉपर इशिता का है पटना से नाता…

#यूपीएससी #टॉपर #इशिता का है #पटना से #नाता…

अनूप।पटना।

गर्दनीबाग पटना के साधनापुरी मोहल्ला की नतिनी इशिता किशोर ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ज्ञातव्य है कि इशिता अपने समय के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के जाने माने नौकरशाह व गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजा समिति के संरक्षक और वासंती दुर्गापूजा समिति के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय बनवीर प्रसाद जी की नतिनी है।

आज गर्दनीबाग मोहल्ला पुन: धन्य हुआ क्योंकि इसी मोहल्ले में बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव स्वर्गीय केके श्रीवास्तव और स्वर्गीय बीपी वर्मा का बचपन बीता था। पूरे बिहार को इशिता पर गर्व है। ईश्वर से प्रार्थना है कि इशिता खूब आगे बढ़े और उससे प्रेरणा लेकर बिहार के छात्र अधिक से अधिक संख्या में यूपीएससी में सफल होकर बिहार का मान बढ़ाएं।

Related Articles