मुजफ्फरपुर: हत्था ओपी का एक्शन जारी,7 कार्टून अंग्रेजी शराब के बोतलों के साथ तस्कर गिरफ्तार
-7 कार्टून अंग्रेजी शराब के बोतलों के साथ तस्कर गिरफ्तार
-हत्था ओपी पुलिस की कार्यवाई
-मतलुपुर से हुई बरामदगी एवं गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर/बन्दरा। दीपक।
हत्था ओपी की पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाई जारी रखते हुए बुधवार को 7 कार्टून अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ बड़े शराब कारोबारी प्रकाश कुमार त्रिवेदी को मतलुपर से गिरफ्तार कर लिया।जिसे न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया गया।

हत्था ओपी के अध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि कारोबारी के घर से यह बरामदगी एवं गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। कारोबार में शामिल अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ओपीध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबार को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर त्वरित रूप से कार्रवाई की गई।



