मधुबनी में बैंक लूट की कोशिश नाकाम, मैनेजर की बहादुरी से 2 बदमाश धराए

-मधुबनी में बैंक लूट की कोशिश नाकाम, मैनेजर की बहादुरी से 2 बदमाश धराए

सम्वाददाता। पटना/मधुबनी।

मधुबनी में मंगलवार को केनरा बैंक की शाखा में लूट की असफल कोशिश की गई. दरअसल, जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक को दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. पूरे प्लान के साथ बैंक खुलते ही हथियारबंद बदमाश अंदर दाखिल हुए, लेकिन बैंक मैनेजर और कर्मियों की बहादुरी से बैंक लूट की बड़ी घटना टल गई.बताया जाता है कि सुबह बैंक खुलने के साथ ही अन्य दिनों की तरह काम-काज शुरू हो गया था.

कुछ ग्राहक भी अपने काम से पहुंचे हुए थे. इसी दौरान पांच बदमाश बैंक में घुस आए और बैंक लूटने के उद्देश्य से पिस्टल निकाल कर बैंक मैनेजर के सिर पर तान दी. इसके बाद मैनेजर ने दिलेरी दिखाते हुए पिस्टल को पकड़ लिया और दोनों में गुत्थम गुत्थी होने लगी.हथियारबंद बदमाश और अपने मैनेजर को उलझा देख बैंक का गार्ड भी मदद के लिए भिड़ गया. इसी दौरान गार्ड के पैर में गोली लग गई. तब तक तीन बदमाश वहां से फरार हो गए. वहीं दो बदमाशों को बैंककर्मियों ने घेर लिया. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दो अपराधी को धर दबोचा. अपराधियों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक बैग, चार देसी पिस्तौल ,एक देसी कट्टा एवं 15 जिंदा गोली बरामद किया है.

Related Articles