भारत में जल्द ही एंट्री होगी हाइड्रोजन कार,1 किलो में चलेगी 400 किलोमीटर

-भारत में जल्द ही एंट्री होगी हाइड्रोजन कार,1 किलो में चलेगी 400 किलोमीटर

नयी दिल्ली ।संवाददाता।

भारत में जल्द ही हाइड्रोजन कार की एंट्री हो सकती है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भारत हाइड्रोजन कारों की मैनुफैक्चरिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

भारत में कब आएंगी हाइड्रोजन कार ?

नितिन गडकरी ने कहा कि भारत को ऑफिशियल तौर पर (आम जनता के लिए) दो साल के अंदर हाइड्रोजन कारें मिल जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम 80 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर हाइड्रोजन उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि 1 किलोग्राम हाइड्रोजन से वीइकल को 400 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। बता दें नितिन गडकरी ने जी ऑटो अवार्ड में जाने के लिए हाइड्रोजन कार की सवारी की।

Related Articles