बैग क्लस्टर की उद्यमी महिलाओं को मिलेगा पूरा सहयोग
-बैग क्लस्टर की उद्यमी महिलाओं को मिलेगा पूरा सहयोग
मुजफ्फरपुर।संवाददाता।
जिले के बेला इंडस्ट्रियल एरिया में बैग क्लस्टर का संयुक्त निरीक्षण शनिवार को उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित ,ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी, जीविका के सीईओ राहुल कुमार और मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त आशुतोष दीक्षित ने संयुक्त रूप से उधमी महिलाओं से बातचीत की और उन को होने वाली सारी परेशानियों को विस्तृत रूप से जाना। उधमी महिलाओं के साथ ही कर्मचारी के रूप में बैग बनाने का काम करने वाली महिलाओं के साथ बैठक कर तमाम परेशानियों पर बातचीत की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस तरह की समस्याएं हो रही है । पूरे बिहार में बैग क्लस्टर एक मॉडल के रूप में काम करेगा । जिसको लेकर आने वाले दिनों में उद्योग विभाग और जीविका के समन्वय से कई अवसर तलाशे जाएंगे । उनके निवारण के लिए काम किया जाए।

मूलभूत सुविधाओं के साथ ही सिक्योरिटी और ट्रेंड मजदूर इसके साथ ही जो भी एम्पलाई हैं उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान हो और उनके बच्चों की देखभाल के लिए एक पालन घर बनाने की भी योजना बनी। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत चयनित उधमियों को हर प्रकार की सहायता मिलेगी और उनके लिए बेहतर रणनीति बनाकर कार्य की जा रही है ।जो परेशानी उन्हें हो रही है उसको दूर करने के लिए एक विशेषज्ञ की टीम है जो उद्योग विभाग और जीविका दोनों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निवारण के लिए काम कर रही है । इसके साथ ही 80 नए उद्यमियों को भी मौका दिया जाएगा जो बैग के बायप्रोडक्ट्स बनाएंगे ।जिसके लिए उन्हें जीविका से लोन मुहैया कराया जाएगा ।उसके बाद प्रशिक्षण देकर बैग बनाने में लगने वाले अलग-अलग पार्ट्स को तैयार कराया जाएगा। इससे एक अलग रोजगार उत्पन्न होगा। इस मौके पर जीविका के ओ एस डी राजेश कुमार, जीविका की डीपीएम अनीशा गांगुली संचार प्रबंधक राजीव रंजन सहदेव कुमार मुसहरी के प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार फॉर्म वाईपी दिव्या के साथ ही बैग बनाने वाली कंपनी हाई स्पिरिट के कई कर्मचारी और समन्वयक उपस्थित थे।



