बन्दरा: नवरात्रा के पहले दिन हीं उत्पात मचाते 5 पियक्कड़ गिरफ्तार
-नवरात्रा के पहले दिन हीं उत्पात मचाते 5 पियक्कड़ गिरफ्तार
बन्दरा। दीपक।
दुर्गा पूजा एवं मेला आयोजन के शुरुआत के साथ हीं पीयर थाने की पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस ने क्षेत्र में दारू पीकर विभिन्न स्थलों पर उत्पाद मचाने,हो-हंगामा एवं गाली गलौज करने वाले पियक्कड़ों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। वही मारपीट करने के मामले में भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पीयर थाना के अध्यक्ष पंकज यादव ने रविवार की शाम बताया कि सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरीके का उत्पादन मचाने वाले लोगों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इधर सीनियर एडीएम सह प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जुली कुमारी ने बताया कि क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर खासकर लड़की एवं महिलाओं के सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश विभिन्न स्तरों पर दिए गए हैं।छेड़खानी या उपद्रव आदि की स्थिति में संबंधित लोगों पर किसी भी सूरत में कार्रवाई होगी।



