प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले को किया संबोधित

51 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान — “युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है”

-प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले को किया संबोधित

-51 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान — “युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है”

✍🏻 नई दिल्ली, 12 जुलाई 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में आयोजित 16वें रोजगार मेले को संबोधित किया और विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में चयनित 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रधानमंत्री ने नियुक्त हुए सभी युवाओं को बधाई देते हुए उन्हें “नागरिक देवो भव” के मंत्र के साथ राष्ट्र सेवा में समर्पण की प्रेरणा दी।

✅ युवाओं को स्थायी रोजगार की सौगात

प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को पहले ही सरकारी नौकरियों में नियुक्ति मिल चुकी है। उन्होंने इसे राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा –

> “भारत में सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के कारण, देश के पास भविष्य को आकार देने की असीम क्षमता है।”

 

✅ स्टार्टअप, नवाचार और निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा

श्री मोदी ने स्टार्टअप, डिजिटल इनोवेशन और अनुसंधान के क्षेत्र में भारत के युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में घोषित रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वालों को ₹15,000 की मदद दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित करना है।

✅ मिशन निर्माण क्षेत्र और मेक इन इंडिया को मिली गति

प्रधानमंत्री ने कहा कि निर्माण क्षेत्र में रोजगार की भारी संभावनाएं हैं।

“PLI योजना के तहत देशभर में 11 लाख से अधिक नौकरियां सृजित हुई हैं।”

मोबाइल निर्माण इकाइयों की संख्या 2 से बढ़कर 300 हो चुकी है।

रक्षा क्षेत्र में उत्पादन ₹1.25 लाख करोड़ को पार कर गया है।

भारत अब विश्व का सबसे बड़ा रेल इंजन निर्माता बन चुका है।


✅ कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े रोजगार

उन्होंने बताया कि:

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 4 करोड़ घरों से लाखों मजदूरों को काम मिला।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ शौचालय निर्माण से प्लंबर, राजमिस्त्री आदि को रोजगार मिला।

उज्ज्वला योजना से गैस वितरण नेटवर्क में तेजी आई और हज़ारों रोजगार बने।

✅ महिलाओं को मिला आर्थिक संबल

श्री मोदी ने कहा कि:

3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें 1.5 करोड़ महिलाएं पहले ही इस उपलब्धि तक पहुंच चुकी हैं।

नमो ड्रोन दीदी, बैंक सखी, स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाओं ने ग्रामीण महिलाओं, कारीगरों और रेहड़ी पटरी वालों को सशक्त किया है।

✅ गरीबी उन्मूलन में रोजगार की भूमिका

प्रधानमंत्री ने विश्व बैंक और ILO की रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया कि:

“पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। यह बदलाव बिना रोजगार संभव नहीं था।”

✅ नव नियुक्त कर्मियों को आह्वान

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विकास का महायज्ञ, गरीबी उन्मूलन और रोजगार सृजन का राष्ट्रीय मिशन है। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं से इसे नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाने की अपील की।

📌 पृष्ठभूमि:

देशभर में 47 स्थलों पर आयोजित यह 16वां रोजगार मेला था। अब तक इन मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। नव चयनित कर्मी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, और अन्य केंद्रीय विभागों में कार्यभार संभालेंगे।

🔖 प्रमुख बातें संक्षेप में:

51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र

निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए नई योजना को मंज़ूरी

निर्माण, रक्षा, ऑटोमोबाइल और डिजिटल सेक्टर में रोज़गार के अवसर

महिलाओं व कारीगरों के लिए विशेष योजनाएं

25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर

“नागरिक देवो भव” का आह्वान

#RojgarMela2025 #PMModi #YouthEmpowerment #MeraYuvaBharat #Mission2047 #NayeBharatKeNirmata #RozgarYojana #SkillIndia #EmploymentDrive #DigitalIndia #StartupIndia #MakeInIndia

Related Articles