पुरानी रंजिश या शराब का झगड़ा?
मासूम बालक जिंदगी से जंग में
-पुरानी रंजिश या शराब का झगड़ा?
-मासूम बालक जिंदगी से जंग में
-गोलीकांड से सहमा दलसिंहसराय
दलसिंहसराय (नगर), संवाददाता:
शहर के मनोहर टोला में मंगलवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई जब पुरानी रंजिश या शराब कारोबार को लेकर हुए विवाद में अंधाधुंध गोलीबारी की गई। इस गोलीकांड में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 12 वर्षीय बालक बाल किसन और 24 वर्षीय युवक सौरभ सुमन उर्फ सम्राट की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके से चार खोखा, एक पिलेट और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। दो आरोपी—गोलू पासवान और मिथुन पासवान—घटना के बाद से फरार हैं, जबकि पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटनास्थल की छानबीन के लिए फॉरेंसिक और डीआईयू की टीम ने बुधवार को मौके से कई अहम सबूत जुटाए।
बालक के इलाज के लिए मां ललिता पहुंची लोगों के दरवाज़े:
गोलीबारी में घायल ई-रिक्शा चालक सुशांत पासवान का पुत्र बाल किसन जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इलाज के लिए पैसे नहीं होने के कारण उसकी मां ललिता देवी मोहल्ले में चंदा और भिक्षाटन कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी मासूम के लिए क्राउड फंडिंग की जा रही है।

शराब का कारोबार बना वजह या पुरानी अदावत? पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच:
डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी गोलू और मिथुन पासवान, ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र हैं और उनका सौरभ सुमन उर्फ सम्राट के मामा पप्पू पासवान से पहले से विवाद चला आ रहा था। वहीं, स्थानीय लोगों का दावा है कि गोलीबारी की वजह शराब कारोबार से जुड़ी रंजिश है। घटना से कुछ देर पहले डायल 122 की टीम भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन वह बिना ठोस जानकारी के लौट गई।
एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा:
समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने बुधवार को घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपियों के घर जाकर छानबीन की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है, लेकिन शराब के एंगल को भी खारिज नहीं किया जा सकता। हर पहलू पर जांच की जा रही है।
#दलसिंहसराय_गोलीकांड #बचाओ_बालकिशन #शराब_कारोबार #समस्तीपुर_समाचार #न्याय_की_गूंज