पांच आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं उजागर, बीडीओ ने डीएम को भेजी रिपोर्ट

-पांच आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं उजागर, बीडीओ ने डीएम को भेजी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर।दीपक।

जिले के बन्दरा में प्रखंड विकास पदाधिकारी आमना वसी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिसको लेकर बीडीओ ने जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु विस्तृत रिपोर्ट भेजी है।

बीडीओ आमना वसी ने मंगलवार को बताया कि रामपुरदयाल एवं पीरापुर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लाभुकों ने शिकायत की कि टीएचआर (टेक होम राशन) का वितरण नियमित रूप से नहीं किया जाता है। वहीं पोषाहार सामग्री में तेल, मसाला एवं नमक नहीं दिए जाने की बात सामने आई, जबकि संबंधित रजिस्टर में इन सामग्रियों का वितरण दर्शाया गया है।

जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाला भोजन निर्धारित मेनू के अनुसार नहीं था। बीडीओ ने इसे गंभीर लापरवाही एवं नियमों की अनदेखी बताया।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में इस तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

Related Articles