नौकरी के लालच में ससुर की जान लेने चली बहु, पहले डाला खोलता पानी; फिर गैस उड़ेलकर लगा दी आग

-नौकरी के लालच में ससुर की जान लेने चली बहु, पहले डाला खोलता पानी; फिर गैस उड़ेलकर लगा दी आग

पटना/वैशाली/गोरौल।संवाददाता।

बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के सोंधो रत्ती गांव में एक बहु पर आरोप लगाया गया है कि उसने अपने शिक्षक ससुर के शरीर पर गैस उड़ेल कर आग लगा दी।

घटना में ससुर जख्मी हो गए हैं। इस संबंध में महिला के पति अमित प्रकाश ने प्राथमिकी में बताया है कि उसके पिता अजय प्रकाश के शरीर पर पहले उसकी पत्नी प्रतिभा कुमारी ने खौलता हुआ माड़ (उबले चावल का बचा हुआ पानी) डाल दिया।
माड़ डालने के बाद पिता नीचे गिर गये। फिर पत्नी ने गैस उड़ेलकर आग लगा दी। आग से वह बुरी तरह झुलस गए। जख्मी हालत में अमित ने अपने पिता को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है।


पिता सरकारी विद्यालय में शिक्षक:

अमित ने बताया कि उसके पिता सोंधो में सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। अगर उसके पिता की मौत हो जाती है तो अनुकंपा पर नौकरी लग जाएगी, इसी लालच में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि आरोपित महिला इससे पूर्व भी कई बार अपने पति एवं ससुर को जान से मारने का प्रयास कर चुकी है। पहले एक लाख रुपया एवं बच्चे को लेकर प्रतिभा कुमारी अपने मायके भी चली गई थी।

इस मामले में जिले के सदर थाना क्षेत्र के शुभई गांव निवासी पत्नी प्रतिभा कुमारी, उसके भाई मनीष कुमार, अभिजीत कुमार और पिता उपेंद्र राय सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी कराई गई है।

Related Articles