तमिलनाडु के ‘राजभवन’ का नाम बदला, अब कहलाएगा ‘मक्कल भवन’ (लोक भवन)
-तमिलनाडु के ‘राजभवन’ का नाम बदला, अब कहलाएगा ‘मक्कल भवन’ (लोक भवन)
चेन्नई। केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के राज्यपाल के आधिकारिक आवास ‘राजभवन’ का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ (मक्कल भवन) करने को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव पर राज्यपाल आर.एन. रवि ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था, जिसे मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है कि भारत के सभी राज्यों में राज्यपाल के आवास को परंपरागत रूप से ‘राजभवन’ कहा जाता है। तमिलनाडु का राजभवन चेन्नई के गुइंडी में स्थित है। अगस्त में राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों की हुई कॉन्फ्रेंस में आर.एन. रवि ने कहा था कि राज्यपाल जनता की सेवा के लिए होते हैं, इसलिए आवास का नाम भी ‘जनता’ का प्रतीक होना चाहिए। तमिल शब्द ‘मक्कल’ का अर्थ होता है—जनता।

राज्यपाल के इस सुझाव का कॉन्फ्रेंस में सभी ने स्वागत किया और इसके बाद गृह मंत्रालय ने देशभर के सभी राज्यपाल और उपराज्यपाल आवासों का नाम ‘लोक भवन’ करने को सहमति दे दी है।
🔹 बंगाल में भी लागू हुआ नया नाम
इससे पहले शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कोलकाता स्थित राजभवन, फ्लैगस्टाफ हाउस और दार्जिलिंग राजभवन का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ करने की घोषणा की थी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
देशभर में यह बदलाव औपनिवेशिक शब्दावली से मुक्ति और जनता-केंद्रित शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


