गोरौल : युवक की हत्या की नियत से आया युवक पिस्टल के साथ पकड़ाया
-गोरौल में युवक की हत्या की नियत से आया युवक पिस्टल के साथ धराया
वैशाली / सुधांशु।
बंद गोरौल चीनी मिल परिसर गेट के सामने किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के उद्देश्य से पहुचे कई अपराधियो में से पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा हैँ। साथ ही उसके पास से एक लोडेड रिवाल्वर भी बरामद किया गया है। बताया गया है कि थाने में पदस्थापित परिक्ष्मण अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार गोरौल बाजार में वाहन चेकिंग कर थे। इसी दौरान चीनी मिल के गेट पर भीड़ जमा देखा। एक व्यक्ति को कुछ लोग पिट रहा था।पुलिस वहा पहुचकर उसे लोगे के चंगुल से छुड़ाया।उपस्थित लोगों से पूछताछ किया तो पता चला कि नरायनपुर बेदौलीय गांव निवासी नितेश कुमार का झगड़ा थाने के ही लोदीपुर गांव निवासी रितिक कुमार के साथ हुआ था। इसी क्रम में रितिक ने धमकी दिया था कि तीन चार दिनों के अंदर तुम्हारा हत्या कर देंगे।शुक्रवार को नितेश चीनी मिल के गेट पर एक दुकान पर खरा था कि चार लोग आ धमका और मारपीट करने लगा।

मारपीट के क्रम में ही दो अपराधी पिस्टल तान दिया। जिसे देख अगल बगल के लोग जुट गये। भीड़ को देख सभी भागने लगे।जबकि एक अपराधी भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी कन्हैया कुमार उर्फ गौरव को पकड़कर लिया।लोगो ने उसकी पिटाई करने लगा। इससे पूर्व भी पकड़ाये अपराधी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले जेल छूटा हैँ।इस मामले मे घटनास्थल से फरार आरोपियों मे थाना क्षेत्र के लोदीपुर गाँव निवासी ऋतिक कुमार,अनीश कुमार और विशाल कुमर को धर पकड़ के लिये छापमारी की जा रही हैँ।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लोडेडआर्म्स के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया हैँ। फरार अपराधियो को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही।



