ए2जेड देखो की बैनर तले पटना में लगने जा रहा है बिहार का सबसे बड़ा एजुकेशन फेयर

-ए2जेड देखो की बैनर तले पटना में लगने जा रहा है बिहार का सबसे बड़ा एजुकेशन फेयर

पटना।संवाददाता।

बिहार का सबसे बड़ा एजुकेशन फेयर पटना में 24 और 25 अप्रैल 2024 को राजधानी पटना के होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका एग्जिबिशन रोड में लगने जा रहा है इस एजुकेशन फेयर में 200 कॉलेज यूनिवर्सिटी 2000 एजुकेशन कंसल्टेंट पूरे देश से जुड़ें 2000 टीचर बिहार के 38 जिले से आएंगे 15 से 20000 बच्चे। पटना के एग्जीबिशन रोड अवस्थित होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में होगा आयोजन ए 2 जेड देखो कंपनी कर रही है यह आयोजन। कंपनी के सीईओ रोशन राज ने बताया कि वह पिछले 15 साल से एजुकेशन फील्ड में काम कर रहे हैं पिछले साल 23 अप्रैल को पटना में 101 यूनिवर्सिटी और कॉलेज एक छत के नीचे उनके बैनर तले जुटे थे इस बार पूरे बिहार से 38 जिलों के 20000 बच्चों को इस फेयर में बुलाने की व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि इस फेयर में पीजीडीएम एमबीए बीटेक बीबीए बीसीए होटल मैनेजमेंट के साथ ही साथ सभी प्रोफेशनल कोर्स से जुड़े हुए एजुकेशनल यूनिवर्सिटी कॉलेज कंसलटेंट साथ ही साथ एजुकेशन लोन मुहैया करने वाले सभी राष्ट्रीयकृत और प्राइवेट बैंक के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। देश के कई नामी ग्रामीण यूनिवर्सिटियों के कुलपति, चर्चित आईएएस आईपीएस शिक्षाविद कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

इसी आयोजन की जानकारी देने के लिए आज राजधानी पटना के होटल पाटलिपुत्र में आयोजित प्रेस वार्ता में रोशन राज ने बताया कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है पर उचित मार्गदर्शन के अभाव में प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने से पहले ही वह भटक जाते हैं इसी भटकाव को रोकने के लिए तथा बेहतर कॉलेज के चयन के लिए इस फेयर का आयोजन किया जा रहा है। रोशन राज ने बताया कि पिछले साल का अनुभव काफी बेहतर रहा है इसी कारण इस बार एक बड़े चैलेंज के रूप में एक छत के नीचे दो दिनों का एजुकेशन फेयर आयोजित किया जा रहा है। आयोजित प्रेस वार्ता में कई प्रमुख यूनिवर्सिटियों और कॉलेज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Related Articles