मुजफ्फरपुर : सहायक मतदान केंद्रो के प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों संग बैठक आयोजित
मुजफ्फरपुर : सहायक मतदान केंद्रो के प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों संग बैठक आयोजित
मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 1000 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्राधिकृत प्रतिनिधि मौजूद थे। जानकारी दी गई कि जिले में पूर्व में 41 मतदान केंद्र थे, किंतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1000 से अधिक मतदाताओं वाले केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। इस हेतु कुल 26 सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों की सहमति प्राप्त कर आयोग के अनुमोदन के लिए प्रपत्र भेजा जाएगा। अनुमोदन मिलने के बाद इन सहायक मतदान केंद्रों को मूल मतदान केंद्र परिसर में ही स्थापित किया जाएगा।

बैठक में जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 67,547 बताई गई, जिसमें 45,031 पुरुष, 22,511 महिलाएं, और 5 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इस अवसर पर विभिन्न दलों के प्रतिनिधि जैसे कि जदयू के श्री रंजन कुमार, बीजेपी के श्री मनोज कुमार, आरएलजेपी के डॉ एस आसिफ, राजद के श्री जितेंद्र किशोर, बहुजन समाज पार्टी के श्री राजेंद्र कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के श्री राजकुमार पासवान, भाकपा माले के श्री सूरज कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के श्री दिलीप कुशवाहा, कांग्रेस के श्री सबीहुल हसन, और आम आदमी पार्टी के श्री संजय कुमार मयंक उपस्थित थे।