मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई, बाल तस्करी के प्रयास में 5 तस्कर गिरफ्तार
18 नाबालिग बच्चों को छुड़ाया गया
-मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई, बाल तस्करी के प्रयास में 5 तस्कर गिरफ्तार
-18 नाबालिग बच्चों को छुड़ाया गया
मुजफ्फरपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर RPF, GRP और बचपन बचाओ आंदोलन (BBA) की संयुक्त छापेमारी में सोमवार सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन से 18 नाबालिग बच्चों के साथ 5 कथित बाल तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई यशवंतपुर एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 15228) में चढ़ने से पहले प्लेटफार्म संख्या 3 पर की गई।
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक गोकुलेश पाठक, सुष्मिता कुमारी, उदयचन्द्र सिंह, आरक्षीगण एवं बचपन बचाओ आंदोलन के परियोजना अधिकारी जय मिश्रा ने संयुक्त कार्रवाई की। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने मजदूरी के नाम पर बच्चों को बेंगलुरु ले जाने की बात कबूल की।

गिरफ्तार आरोपियों में मिंटू कुमार, राकेश पासवान, मो. मुस्तफा, रंजीत कुमार और प्रेमचंद्र पंडित शामिल हैं, जो विभिन्न गांवों से बच्चों को लेकर आए थे। सभी ने कबूला कि वे ठेकेदारी के तहत इन बच्चों को फैक्ट्री व होटलों में काम पर लगाने ले जा रहे थे और प्रत्येक बच्चे को ₹10,000 से ₹12,000 प्रति माह मजदूरी देने की बात कही गई थी।
गिरफ्तारी के बाद सभी बच्चों का नाम, पता सत्यापन, काउंसिलिंग व चिकित्सा जांच की गई। इसके उपरांत सभी तस्करों की तलाशी लेकर बरामद सामग्री जब्त की गई और विधिवत प्रक्रिया के तहत GRP मुजफ्फरपुर को सौंप दिया गया।
जीआरपी ने पांचों आरोपियों पर कांड संख्या 100/25, दिनांक 05/05/2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 143(6) BNS, 79 JJ Act 2015 एवं 3/14 बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
#बाल_तस्करी_रोको #मुजफ्फरपुर_समाचार #RPF_Action #GRP_पुलिस #बचपन_बचाओ #ChildTrafficking #AntiHumanTrafficking #MuzaffarpurNews