माता-पिता एवं गुरु ही होते हैं शुभचिंतक
-माता-पिता एवं गुरु ही होते हैं शुभचिंतक
भागलपुर।गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर ,सैनिक स्कूल भागलपुर में मंगलवार को विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में आनंदराम सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार, जमालपुर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर नोपानी के प्रधानाचार्य आकाश कुमार, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निरीक्षण टीम में आए सभी प्रधानाचार्यों के द्वारा कक्षा कक्ष में अध्यापन का निरीक्षण करते हुए बच्चों से फीडबैक प्राप्त किया गया।

टीचिंग टूल्स के प्रयोग पर चर्चा की गई। इसकेअतिरिक्त विद्यालय विकास हेतु सभी पक्षों का विधिवत निरीक्षण किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए सुमंत कुमार ने कहा कि शिक्षक छात्रों का सबसे बड़ा शुभचिंतक एवं मोटीवेटर होते हैं। जो छात्र माता-पिता एवं शिक्षकों का अनुकरण करते हैं, वही जीवन में सफल होते हैं। इतिहास में ऐसे लाखों उदाहरण मिलते हैं जो माता-पिता एवं गुरु के निर्देश में काम किया, वहीं छात्र सफल हुए ,वही छात्र दुनिया के लिए आदर्श बने।
विवेकानंद के कथन के अनुसार स्वप्न वह है जो सोने नहीं दे। इसे लक्ष्य बनाकर हमें आगे बढ़ना चाहिए। शिक्षक एवं माता-पिता के बातों को सुनने ,समझने और पालन करने से हमारे सफलता का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। अतिथि परिचय अजय कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार एवं विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।