दरभंगा में शादीशुदा महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
शादी समारोह से लौटते समय खेत में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
-दरभंगा में शादीशुदा महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
-शादी समारोह से लौटते समय खेत में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
-अर्धनग्न अवस्था में पहुंची घर
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला के साथ दो युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला तीन महीने पहले दिल्ली से अपनी नानी के घर आई थी और बीते शुक्रवार की रात पड़ोस में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी।
रात करीब 10 बजे प्यास लगने पर जब वह पास के खेत में चापाकल से पानी पीने गई, उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे दो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और एक किलोमीटर दूर मक्के के खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के विरोध करने पर दरिंदों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की, जिससे उसके चेहरे, पीठ और निजी अंगों पर गंभीर चोटें आईं।

किसी तरह खुद को बचाते हुए महिला अर्धनग्न अवस्था में घर पहुंची, जहां उसकी हालत देख मां और नानी सन्न रह गईं। पीड़िता की मां ने विशनपुर थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी ट्रैक्टर चालक हैं और शादीशुदा हैं, जिनके छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा, वहीं पीड़िता का भी मेडिकल परीक्षण करवाया गया और उसका इलाज जारी है।
सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



