-वायरल वीडियो मामले में संज्ञान, सिविल लाइन थाना को कार्यवाई के निर्देश
गया।संवाददाता।
गया में एक व्यक्ति के द्वारा कुत्ता को चयन से बांधकर काफी दूरी तक घटने जाने वाला वीडियो वायरल हो रहा था इससे वायरल वीडियो को वरीय पुलिस अधीक्षक गया के संज्ञान में आने पर तुरंत थानाध्यक्ष सिविल लाइंस एवं पुलिस उप अधीक्षक नगर गया को समर्पित दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके पश्चात वायरल वीडियो में आए तथ्यों के आलोक में सिविल लाइन थाना कांड संख्या 36 बटा 23 16 एक 2023 को धारा 429 एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कांड दर्ज किया गया है कान अनुसंधान अंतर्गत है इस कांड में शामिल दोषियों की पहचान करते हुए अविलंब दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।