Breaking: यजुआर मध्य पंचायत में ठोस एव तरल अवशिष्ट प्रबंधन का शुभारंभ

-यजुआर मध्य पंचायत में ठोस एव तरल अवशिष्ट प्रबंधन का शुभारंभ

सम्वाददाता।मुजफ्फरपुर।

कटरा प्रखंड के यजुआर मध्य पंचायत में ठोस एव तरल अवशिष्ट प्रवंधन का शुभारंभ किया गया। मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने बताया कि पंचायत के हर एक वार्ड में रिक्सा एवं ई रिक्सा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गाया। मौके पर बीडीओ अमरेन्द्र पण्डित ने बताया कि हर घर डस्टबीन दिया जाएगा।

जिससे कचड़ा को अलग अलग रख कर देने में सुविधा होगी। बीपीआरओ प्रेम प्रकाश ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण काम है। हम जब स्वच्छ रहेगे तो स्वस्थ भी रहेगे। प्रखंड प्रमुख नुर आलम ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में हमारे प्रखंड के कई पंचायत में काम शुरू है, बाकी पंचायत में काम शुरू किया जाएगा। मौके पर बीसी चन्दन कुमार,प्रेरक श्याम कुमार चौधरी, राकेश कुमार ग्रामिण अभिषेक कुमार, गुलचून आदि लोग मौजूद थे ।

deepak