Breaking: बन्दरा में सामाजिक कार्यकर्ता ने निर्धन एवं असहाय के बीच बांटी साड़ी
-सामाजिक कार्यकर्ता ने निर्धन एवं असहाय के बीच बांटी साड़ी
बंदरा।संवाददाता।
प्रखंड के मतलुपुर पंचायत अंतर्गत घोसरामा गांव में दो दर्जन से ऊपर छठ व्रतियों के बीच बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता अभिलाषा देवी ने साड़ी एवं छठ सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर अभिलाषा देवी ने कहा कि गांव के गरीब छठ व्रतियों को चिन्हित कर एक सूची बनाया गया, जिसके बाद सभी सूचीबद्ध लोगों को सम्मान के साथ घर पर बुलाकर उन्हें साड़ी व छठ सामग्री दिया गया।
जिससे कि वे श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर सके। उन्होंने कहा की छठ व्रत सामूहिक सहयोग एवं सहभागिता का पर्व है। ऐसे में समाज में समर्थवान लोगों को इस अवसर पर सहयोग का हाथ बढाना चाहिए। मौके पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि गरीब परिवार के लोग भी श्रद्धा के साथ छठ मना सके, इसको लेकर एक छोटा सा सहयोग किया गया है।मौके पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार ठाकुर, अंकित, तन्नू, परिणय, नीति आदि भी थे।