Breaking:मुजफ्फरपुर के रामपुरदयाल में ससुराल में महिला की गोली मारकर हत्या,मौके से भाई हुआ फरार
-Breaking:मुजफ्फरपुर के रामपुरदयाल में ससुराल में महिला की गोली मारकर हत्या,मौके से भाई हुआ फरार
दीपक कुमार तिवारी । मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर है, जहां रामपुरदयाल गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। महिला की पहचान राजेश शाह की दूसरी पत्नी नीतू कुमारी के रूप में की गई है। शनिवार देर रात की यह घटनाक्रम बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतका की मायके मुजफ्फरपुर लकड़ी ढाई में है। उसका भाई उससे मिलने के लिए कल शाम पहुंचा था। बाद में वह बहन को लेकर मुजफ्फरपुर जाना चाह रहा था, लेकिन अंधेरा होने की वजह से महिला की सास ने रविवार की सुबह जाने को कहा। इस बीच घर में खाना खाने के बाद सास पुराने घर में चली गयी। मृतका पास के नए घर में ही थी। इस बीच मौका भाई फरार हो गया। कुछ देर बाद सास पहुंची तो उसकी बहू का उसके घर में ही खून से लथपथ शव मिला। जिसके बाद वह अवाक रह गयीं। सूचना पर पहुंची पीयर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

मौके से पुलिस ने पिस्तौल का खोखा बरामद किया है। मृतका को गोली मारी गई है। बताया जाता है कि मृतका राजेश की दूसरी पत्नी थी। यह उसका लव मैरिज था। 6 साल पहले उसकी दूसरी शादी हुई थी। तकरीबन उसके दो-तीन साल पहले उसकी पहली शादी हुई थी। घटनाक्रम से इलाका स्तब्ध है।
घटनाक्रम में पियर थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जाता है कि रात घटना की जानकारी मिलने के बाद पीयर थाना एवं हत्था ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची थी।आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए मेडिकल भेज दिया गया।



