मुजफ्फरपुर के नकटा गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, डीएसपी व एफएसएल टीम ने की जांच
-मुजफ्फरपुर के नकटा गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, डीएसपी व एफएसएल टीम ने की जांच
मुजफ्फरपुर। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटा गांव में दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डीएसपी पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। वहीं एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा मृतका के मायके और ससुराल पक्ष से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।