पेंशनर समाज ने जताया हर्ष, डॉ. गोपालजी त्रिवेदी को पद्मश्री सम्मान
-पेंशनर समाज ने जताया हर्ष, डॉ. गोपालजी त्रिवेदी को पद्मश्री सम्मान
मुजफ्फरपुर/बन्दरा। सकरा, मुरौल एवं बन्दरा प्रखंड के पेंशनर समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गोपालजी त्रिवेदी को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किए जाने पर पेंशनर समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर समाज के सभी पेंशनरों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

सम्मान की घोषणा के बाद पेंशनर समाज की एक बैठक अध्यक्ष महेन्द्र राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. गोपालजी त्रिवेदी को समाज की ओर से विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सचिव रामप्रसाद राय, उपाध्यक्ष वीरचन्द्र ब्रह्मचारी सहित समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे। वक्ताओं ने डॉ. त्रिवेदी के सामाजिक एवं शैक्षणिक योगदान की सराहना करते हुए इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया।