दस लाख की रंगदारी और जमीन कब्जाने के मामले में गिरफ्तारी नहीं, व्यवसायी परिवार में दहशत

-दस लाख की रंगदारी और जमीन कब्जाने के मामले में गिरफ्तारी नहीं, व्यवसायी परिवार में दहशत

सिवान। शहर के एक प्रसिद्ध व्यवसायी अमन राज उर्फ गोलू बाबू से दस लाख रुपये की रंगदारी माँगने तथा मैरवा थाना क्षेत्र के चंदनीया डिह (दुर्गा मंदिर के पास) स्थित जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से व्यवसायी का परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़ित व्यवसायी ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और अपने परिवार की सुरक्षा की माँग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मैरवा थाना कांड संख्या 364/2025 के तहत नगर के व्यवसायी अमन राज ने आरोप लगाया है कि जीवन यादव, विशाल सिंह और योगेन्द्र चौधरी ने उनकी चंदनीया डिह स्थित जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। साथ ही आरोपियों ने दस लाख रुपये की रंगदारी की माँग की और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले में 30 अगस्त 2025 को मैरवा थाना में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 3, 5 तथा 111(1)(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस द्वारा मामले की जाँच में आरोप सही पाए गए। न्यायालय से भी आरोपियों को कोई राहत नहीं मिली और जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
इसके बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। पीड़ित व्यवसायी का आरोप है कि जमानत खारिज होने के बाद उन्होंने सिवान एसपी से भी गिरफ्तारी की गुहार लगाई, लेकिन स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों के खुलेआम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने और शहर में बेखौफ घूमने से पीड़ित परिवार में भय का माहौल है।
इधर, गिरफ्तारी में हो रही देरी को लेकर व्यवसायी अमन राज ने डीजीपी को पत्र भेजकर मामले में हस्तक्षेप की माँग की है। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, निष्पक्ष कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की अपील की है। मामले को लेकर अब प्रशासनिक कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।