बोचहां में अपराधियों का कहर: फाइनेंस कर्मी को 15 बार चाकुओं से गोदा, 80 हजार लूटे
-बोचहां में अपराधियों का कहर: फाइनेंस कर्मी को 15 बार चाकुओं से गोदा, 80 हजार लूटे
मुजफ्फरपुर/बोचहां। थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। शनिवार की दोपहर पुरानी दरभंगा रोड पर स्थित बुद्धनगरा पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को 15 से 20 बार चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उससे 80 हजार रुपए, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिए।
गंभीर रूप से लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़े पीड़ित की पहचान वैशाली निवासी कुमार सन्नी (25) के रूप में हुई है, जो शर्फुद्दीनपुर में एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत बोचहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घायल सन्नी ने बताया कि वह गांव से पैसे का कलेक्शन करके शर्फुद्दीनपुर स्थित अपनी ब्रांच की तरफ लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। लूटपाट के बाद भी जब उनका मन नहीं भरा, तो उन्होंने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए सन्नी के शरीर पर ताबड़तोड़ 15 से 20 बार चाकू से वार किया और उन्हें मरा हुआ समझकर फरार हो गए।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस की गश्त और सक्रियता की कमी के कारण ही अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से इलाके में पुलिस की गश्त कम हुई है, तब से अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
डायल 112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक अपराधियों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।