फांसी से हुई मौत का मामला पहुंचा हत्या के शक तक, पत्नी और ससुराल वालों पर FIR

-फांसी से हुई मौत का मामला पहुंचा हत्या के शक तक, पत्नी और ससुराल वालों पर FIR

राजापाकर, हाजीपुर।संवाददाता।

राजापाकर प्रखंड के बरियारपुर गांव में सोमवार को 40 वर्षीय चंदन कुमार सिंह की फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। मृतक के छोटे भाई नितेश कुमार द्वारा राजापाकर थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इस मौत के पीछे साजिश का आरोप लगाया गया है।

नितेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने चंदन की पत्नी सुषमा देवी, ससुर भूपेंद्र सिंह तथा दो साले चिरंजीवी कुमार और प्रकाश कुमार पर लगातार गाली-गलौज, पैसे के लिए दबाव और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इन सभी के मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर चंदन ने यह कदम उठाया।

चंदन कुमार सिंह वर्ष 2016 से बरियारपुर में घर बनाकर पत्नी सुषमा देवी के साथ रह रहे थे। वह पेशे से वाहन चालक थे और पटना तथा बरियारपुर के बीच आवाजाही करते थे। वहीं उनकी पत्नी जीविका समूह में कार्यरत थीं और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पातेपुर में थी।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सुषमा देवी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जबकि ससुर और दोनों सालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

⚖️ मामला आत्महत्या का या मजबूरी में लिया गया फैसला? जांच में सामने आएंगे कई तथ्य…

#BreakingNews #VaishaliNews #Rajapakar #SuicideOrMurder #FamilyDispute #ChandanSingh #FIRFiled #WifeArrested #PoliceInvestigation #JusticeForChandan

Related Articles