गोरौल में गश्ती के दौरान दो अपराधी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

-गोरौल में गश्ती के दौरान दो अपराधी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

वैशाली/मोहन कुमार सुधांशु।

गोरौल पुलिस ने शुक्रवार देर रात गश्ती के दौरान दो संदिग्ध अपराधियों को लोडेड देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, विशेष गश्ती अभियान के तहत जब पुलिस दल गोरौल गांव स्थित पेठिया मोड़ के पास पहुंचा, तो वहां बाइक सवार दो युवक पुलिस वाहन को देख भागने लगे। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान गोरौल गांव निवासी मो. सहजाद और मो. सलमान के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक-एक लोडेड देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

गोरौल थाना में कांड संख्या 191/25 दर्ज करते हुए दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दोनों पर पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है और मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है।