6 गोलों से पराजित किया
-6 गोलों से पराजित किया
मुजफ्फरपुर।जिला प्रतियोगिता के तहत आज खेले गए मैच में नवल किस्कू के हैट्रिक(तीन गोल) के बदौलत किंग कोबरा फुटबॉल क्लब ए टीम ने जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल को शून्य के मुकाबले 6 गोलों से पराजित कर दिया।
मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई एवं चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी मेमोरियल जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत आज किंग कोबरा फुटबॉल क्लब ए टीम और जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। आज के मैच का शुभारंभ अनिल कुमार सिंह उपाध्यक्ष मुजफ्फरपुर जिला फुटबाल संघ ने रोहिताश तिवारी, मोहम्मद सलाउद्दीन, वीरेंद्र यादव, कल्पना सिंह, इरशाद मलिक, राकेश पासवान ,मोहम्मद नाजिर एवं अन्य की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आज खेलेगा मैच में किंग कोबरा फुटबॉल क्लब के द्वारा शुरू से दबाव बनाया गया और खेल के तीसरे मिनट में जर्सी नंबर 13 नवल किस्कू के द्वारा अपने टीम के लिए गोल कर एक शून्य की बढ़त दिला दिए। किंग कोबरा फुटबॉल टीम के जर्सी नंबर 13 नवल किस्कू के द्वारा खेल के 11 में और 16 वें मिनट में दो गोल कर बढ़त 3 शून्य की कर दिए एवं उन्होंने लगातार तीन गोलकर अपनी हैट्रिक पूरी की । मध्यांतर तक किंग कोबरा फुटबॉल क्लब 3 शून्य से आगे थी।

मध्यांतर के पश्चात केंद्र कोबरा फुटबॉल क्लब के द्वारा दबाव बनाते हुए टीम के जर्सी नंबर 8 शिवम कुमार के द्वारा खेल के 53 और 69 में मिनट में एवं जर्सी नंबर 14 दीपांशु कुमार के द्वारा खेल के 60 में मिनट में गोल कर अपनी टीम के बढ़त को 6 शून्य कर दिए। खेल के समाप्ति पर किंग कोबरा फुटबॉल टीम ए ने जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल फुटबॉल टीम को 0 के मुकाबले 6 गोलों से पराजित कर दिया और लीग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए पात्रता हासिल कर ली।
आज के मैच में निर्णायक के रूप में मणिराज सिंह सहायक निर्णायक के रूप में रमेश कुमार एवं सईद तथा चौथे निर्णायक के रूप में विपिन कुमार प्रतिनियुक्ति थे।
लीग टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का राउंड रोबिन लीग के सभी मैच पूरे हो चुके हैं लीग टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 24 एवं 25 नवंबर 25 को खेला जाएगा। सेमी फाइनल पर आने वाले दोनों टीमों के बीच तीसरे स्थान के लिए 26 तारीख को मैच खेला जाएगा। जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 नवंबर 25 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में खेला जाएगा।



