
वैसे तो Mahindra की कई ऐसी SUV गाड़ियां हैं जिन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है, लेकिन Bolero का अपना एक क्रेज है। ग्रामीण इलाकों में Mahindra Bolero को खूब पसंद किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि 30 हजार रुपये की सैलरी में भी इस एसयूवी को कैसे खरीद सकते हैं।
कितनी है कीमत:


महिंद्रा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पुणे में BOLERO B4 की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से भी कम है। इस एसयूवी को आप 75 हजार रुपये के डाउनपेमेंट में भी खरीद सकते हैं। महिंद्रा की वेबसाइट पर मौजूद ईएमआई कैल्कुलेटर के मुताबिक 75 हजार रुपये के डाउनपेमेंट की स्थिति में प्रति माह आपकी ईएमआई 10,548 रुपये की होगी। ईएमआई की ये रकम 96 महीनों तक देनी होगी, जो अधिकतम है।
ईएमआई की ये रकम 9 फीसदी की ब्याज दर वाले लोन पर आधारित है। इस तरह आपको कुल 2 लाख 93 हजार रुपये के करीब ब्याज देने होंगे। आपको बता दें कि जितना ज्यादा डाउनपेमेंट करेंगे, उतनी ही कम ईएमआई देनी होगी। वहीं, अगर आप ईएमआई चुकाने की अवधि को कम कर लेते हैं तब भी राहत मिलेगी। हालांकि, इस दौरान आपकी ईएमआई का बोझ बढ़ेगा लेकिन अवधि कम हो जाएगी।
BOLERO की खासियत:









नई डिजाइन और नए बोल्ड ग्रिल के BOLERO का इंजन पावर (55.9 kW) और टॉर्क (210 Nm) के साथ है। बोलेरो ABS और एयरबैग के साथ उपलब्ध है, जो सफर में आपको सुरक्षित रखते हैं। 7 सीटर बोलेरो में लेग स्पेस भी अच्छी खासी है।
इसके अलावा पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। आपको यहां बता दें कि खरीदने से पहले कंपनी टेस्ट ड्राइव का भी मौका देती है। मतलब ये कि आप ड्राइव कर गाड़ी को देख सकते हैं।