-3 बैंक लूटेरों से भिड़ गयी 2 महिला कॉन्स्टेबल, जान की बाजी लगा बैंक को लूटने से बचाया
वैशाली ।संवाददाता।
अब बात बिहार पुलिस की दो जांबाज महिला सिपाही की करते हैं जिसने जान की बाजी लगाकर बैंक लूटने से बचाया। बैंक में घुसे हथियारबंद अपराधियों से दोनों महिला कॉन्स्टेबल ऐसी भिड़ गयी कि बदमाशों को वहां से भागना पड़ गया। हालांकि इस दौरान दोनों महिला सिपाही घायल हो गयी। बैंक के अंदर महिला कॉन्स्टेबल शांति और जूही ने मोर्चा संभाला और तीनों अपराधियों को खदेड़कर भगाया। बैंक में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गयी है।