10-10 करोड़ का ऑफर दिया…’,जदयू विधायक ने RJD पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप; पटना में FIR दर्ज
-’10-10 करोड़ का ऑफर दिया…’,जदयू विधायक ने RJD पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप; पटना में FIR दर्ज
पटना। संवाददाता।
बिहार में फ्लोर टेस्ट तो पूरा हो गया, लेकिन सियासी ड्रामा अभी भी बाकी है। जदयू विधायक सुंधाशु शेखर ने अब राजद नेताओं पर हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में केस दर्ज कराया है। सुधांशु शेखर का आरोप है कि जदयू के विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया।
प्राथमिकी के मुताबिक, सुधांशु शेखर ने कहा है कि जदयू विधायकों को 5 करोड़ रुपये पहले और 5 करोड़ रुपये बाद में देने का ऑफर दिया गया था। बता दें कि सुधांशु शेखर की एफआईआर पटना कोतवाली में दर्ज की गई है। अपनी शिकायत में सुंधाशु शेखर ने यह भी कहा है कि जेडीयू विधायकों को पैसों के साथ-साथ मंत्री पद का भी लालच दिया गया था।
इन विधायकों के अपहरण को लेकर केस दर्ज:
उल्लेखनीय है कि बिहार में फ्लोर टेस्ट के बाद जदयू अपने गायब विधायकों पर एक्शन लेने के मूड में हैं। जेडीयू विधायक डॉ. संजीव, बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण को लेकर केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने सुधांशु शेकर की शिकायत पर तेजस्वी यादव के करीबी ठेकेदार सुनील पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया है। हालांकि, सुनील का कहना है कि इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें मामले की जानकारी भी नहीं है।