हत्था थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिली युवती का शव, प्रेम विवाह के कुछ महीने बाद मौत से स्वजनों में मचा हड़कंप

-हत्था थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिली युवती का शव, प्रेम विवाह के कुछ महीने बाद मौत से स्वजनों में मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर/बन्दरा।दीपक।

हत्था थाना क्षेत्र के केवट्सा गांव में मंगलवार को एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। 16 वर्षीय गुंजा कुमारी का शव उसके ही घर में बिछावन पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं। गुंजा कुमारी की कुछ महीने पहले प्रेम प्रसंग के बाद गांव के हीं जयप्रकाश सहनी से शादी हुई थी। मंगलवार की सुबह जब परिजनों ने उसे देखा तो वह मृत अवस्था में थी।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुट गए और पूरे इलाके में हड़कम्प का माहौल बन गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने कहा है कि किसी पक्ष से अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles