स्वर्ण व्यवसाई से लूट मामले का हुआ उद्भेदन, एक गिरफ्तार
चंपारण की खबर::
-स्वर्ण व्यवसाई से लूट मामले का हुआ उद्भेदन, एक गिरफ्तार
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के पताही थाना क्षेत्र से पिछले दिनों सवर्ण व्यवसाई से लूट मामले में मामले का सफल डीएसपी सुबोध कुमार ने उद्भेदन कर दिया। एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने एक अपराधी को लोडेड देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।

उसके पास से मोबाइल और लूट के 4000 रकम करते हुए लूट मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया की गिरोह के अन्य सदस्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस टीम में पताही थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार दरोगा संजय कुमार चौधरी मधुबन सहित पुलिस बल शामिल थे।



