समस्तीपुर : तीन लाख का इनामी अंतर राज्य अपराधी गिरफ्तार

-तीन लाख का इनामी अंतर राज्य अपराधी गिरफ्तार

नवीन कुमार वर्मा।समस्तीपुर।

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। कल्याणपुर, चकमेहशी व आसपास के थानों में दहसत बन चुका था कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी रमेश ठाकुर उर्फ शंकर ठाकुर।जिसे गिरफ्तार किया गया है। वह अभी नेपाल में रहकर चकमेहसी थाना क्षेत्र में कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगने हत्या हुआ लूट के कई मामलों में वांछित था।रमेश के पास से एक 7.62 एमएम का देसी पिस्टल चार जिंदा कारतूस 3.5 किलो गांजा बड़ामद हुआ। इसके चार सहयोगी को भी दो देसी कट्टा एक देशी पिस्तौल एकनाली राइफल,मोबाइल,मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 16 जनवरी को रमेश ठाकुर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में देखा गया इसकी सूचना पर विशेष टीम के द्वारा रमेश ठाकुर को संध्या समय में एक देसी लोडेड पिस्तौल व गाजा के साथ गिरफ्तार किया गया।चार मोबाइल एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई।

अपराधीक इतिहास:

सकरा थाना मुजफ्फरपुर कांड संख्या 547/21 सकरा थाना मुजफ्फरपुर 63/21 मुफस्सिल थाना कांड संख्या 3 / 19 चकमेहसी थाना कांड संख्या 253/ 20, 180/ 23, कल्याणपुर थाना कांड संख्या 287/20 231 /18 सहित 22 अपराधी मामलों का इतिहास है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल सदस्य अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे,मुकेश कुमार, थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार मुकेश कुमार,अशोक कुमार,सनी कुमार,छोटे लाल सिंह,राजकिशोर चकमहेसी थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी फैजल अंसारी बाजार समिति थाना अध्यक्ष खुशबुद्दीन अशोक कुमार, बांके बिहारी कुमार,संजय कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Related Articles