शराब पीकर पुलिस के गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की सहित अन्य मामलों में 3 गिरफ्तार

भेजा गया जेल

-शराब पीकर पुलिस के गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की सहित अन्य मामलों में 3 गिरफ्तार

-भेजा गया जेल
-हत्था पुलिस की कार्यवाई

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। दीपक।

हत्था थाना में दर्ज मामले में अभियुक्त बैद्यनाथ महतो, सखौरा, पासी चौक को शराब पीकर पुलिस के साथ गाली गलौज करने एवम धक्का मुक्की करने के आरोप में जेल भेजा गया है। हत्था थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि यह शनिवार शाम की घटना है। उन्होंने बताया कि वहीं हत्था थाना में दर्ज एक दूसरे मामले में प्राथमिकी अभियुक्त संटू सहनी एवं वकील सहनी, मणिपुर पटसारा को शराब पी कर मारपीट करने तथा दो पाउच देशी शराब के साथ पकड़े जाने के आरोप में रविवार को जेल भेजा गया है।