राजापाकर में रिटायर्ड विद्युत कर्मी की सड़क पर गोली मारकर हत्या, राजद कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

-राजापाकर में रिटायर्ड विद्युत कर्मी की सड़क पर गोली मारकर हत्या, राजद कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

राजापाकर, संजय श्रीवास्तव।

हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बीती देर रात एक गंभीर घटना हुई, जिसमें बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर चौक से पकौली जा रहे 62 वर्षीय रिटायर्ड विद्युत कर्मी शिव शंकर सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात भैरोपुर स्थित पैतृक घर से खाना खाकर शिव शंकर सिंह अपने नए घर पकौली ब्रह्मस्थान जा रहे थे। तभी पकौली पुलिया के पास पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दो गोली पीठ में लगने के बावजूद शिव शंकर सिंह अपनी जान बचाने के लिए बाइक चलाते रहे और पकौली बैंक के पास सड़क पर गिर पड़े। अपराधी वहां पहुंचकर उन्हें और गोलियों से भून दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और अपराधियों की तलाश में व्यापक छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मृतक शिव शंकर सिंह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रखंड महासचिव भी थे।

सुबह सात बजे से राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सड़क जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी तथा मृतक परिवार की सुरक्षा की मांग की। पोस्टमार्टम के बाद शव को जाम स्थल पर लाकर थोड़ी देर रखा गया, फिर परिजनों ने शव उठाकर अंतिम संस्कार के लिए पैतृक घर भैरोपुर ले गए। इसके बाद जाम स्वतः समाप्त हो गया।

यह घटना इलाके में भय और रोष पैदा कर गई है और पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।

Related Articles