राजापाकर में पुरानी रंजिश को लेकर डॉक्टर के क्लीनिक पर हमला, महिलाओं और बच्चों से भी मारपीट

-राजापाकर में पुरानी रंजिश को लेकर डॉक्टर के क्लीनिक पर हमला, महिलाओं और बच्चों से भी मारपीट

राजापाकर, संवाददाता।

बराटी थाना क्षेत्र के बहुआरा बजरंगबली चौक पर बीते बुधवार रात पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने निजी चिकित्सक डॉ. ज्वाला प्रसाद के क्लीनिक में घुसकर तोड़फोड़ की, परिजनों के साथ मारपीट की और दुकान से पैसे व सामान लूट लिए। घटना के दौरान हवाई फायरिंग भी की गई, जिसका खोखा क्लीनिक के पास बरामद हुआ।

इस हमले में डॉ. ज्वाला प्रसाद का 10 माह का भतीजा अतुल प्रकाश तलवार से घायल हो गया, जबकि दूसरे भतीजे सौरभ कुमार को लाठी और तलवार से गंभीर चोटें आईं। वहीं, सात वर्षीया भतीजी प्रिया कुमारी को सिर पर तलवार से वार कर लहूलुहान कर दिया गया।

सूचना मिलते ही बराटी थाना अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजा। पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान भी हमलावरों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और सुरक्षा बलों से मारपीट की।

चार घंटे बाद रात करीब 11 बजे हमलावर फिर से डॉ. ज्वाला प्रसाद के क्लीनिक पर पहुंचे, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को बुलाया गया, जिसने भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान पुलिस द्वारा पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों की भी जमकर पिटाई की गई। बहुआरा गांव की सीता देवी, सीमा देवी, फूला देवी सहित कई महिलाओं ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है।

दूसरे पक्ष की ओर से बताया गया कि 12 मई को एक शादी समारोह के दौरान अश्लील वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई थी। उसी का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

डॉ. ज्वाला प्रसाद ने बराटी थाने में 13 नामजद और 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। बराटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

#राजापाकर_हिंसा #क्लीनिक_पर_हमला #पुलिस_कार्रवाई #VaishaliNews #BreakingNews

Related Articles