मैथिली कॉमेडी शो ‘कलकतिया वाली’ की कलाकार अंशा सदा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, यू-ट्यूब दर्शकों में शोक
-मैथिली कॉमेडी शो ‘कलकतिया वाली’ की कलाकार अंशा सदा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, यू-ट्यूब दर्शकों में शोक
जनकपुरधाम | मिश्री लाल मधुकर | 24 जून 2025
मैथिली भाषा के लोकप्रिय कॉमेडी शो कलकतिया वाली की चर्चित कलाकार अंशा सदा ने सोमवार रात करीब 9:30 बजे जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका के नोचापुर स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका अंशा सदा महादलित समुदाय की मुसहर जाति से थीं, जबकि उनके पति और शो के मुख्य कलाकार अविनाश झा उर्फ कलकतिया वाली ब्राह्मण समुदाय से हैं। दोनों ने इसी वर्ष माघ महीने में अंतरजातीय विवाह किया था, जो उस समय सामाजिक चर्चा का विषय बना था। परंतु पारिवारिक स्तर पर इस विवाह को लेकर विरोध की खबरें भी सामने आई थीं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। आत्महत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पारिवारिक असहमति और मानसिक तनाव की संभावना जताई जा रही है।
अंशा सदा कलकतिया वाली कॉमेडी शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थीं। उनकी अचानक हुई मौत से शो के प्रशंसकों और मैथिली डिजिटल मीडिया प्रेमियों को गहरा आघात पहुंचा है। सोशल मीडिया पर भी शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।



