मुन्नी बैंगरी पंचायत में महाशिवरात्रि को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक

भव्य आयोजन का लिया गया निर्णय

-मुन्नी बैंगरी पंचायत में महाशिवरात्रि को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक

-भव्य आयोजन का लिया गया निर्णय

मुजफ्फरपुर/बन्दरा।दीपक। बंदरा प्रखंड अंतर्गत मुन्नी बैंगरी पंचायत के सकरी मन महादेव स्थान प्रांगण में आज सुबह कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व को भव्य एवं श्रद्धापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।
निर्णय के अनुसार महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व प्रातः सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात अष्ट्याम महायज्ञ एवं अखंड हवन यज्ञ संपन्न होगा।

साथ ही गांव में गाजे-बाजे के साथ भव्य झांकी निकाली जाएगी। झांकी में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शिव विवाह महोत्सव का मंचन किया जाएगा, जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त बैठक में मंदिर परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन तथा मंदिर स्थित कुएं की सफाई कराने का भी निर्णय लिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में मुन्नी बैंगरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर, उपमुखिया शिवनाथ सिंघानियां, जितेंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य रंजीत सहनी, जितेंद्र सहनी, भोली कुमार, प्रभात कुमार ठाकुर, राजेश मंडल, राजेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।