‘मुझसे शादी करने आए माइक को देश से ‘निकाल’ दिया गया था’,बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर का खुलासा

बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह तीन साल पहले ही माइक रिचर संग शादी कर चुकी हैं।’मोह मोह के धागे’ सिंगर ने बताया कि उन्‍होंने स्विट्जरलैंड के रेस्टोरेंट मालिक माइक से साल 2017 में शादी की थी।अब मोनाली ठाकुर ने एक किस्‍सा शेयर करते हुए बताया कि शादी के दिन ही उनके पति को भारत से बाहर भेज दिया गया था।
जूम डिजीटल को दिए एक इंटरव्‍यू में मोनाली ठाकुर ने कहा कि, पासपोर्ट को लेकर हुई गलतफहमी की वजह से माईक को उसी दिन देश से बाहर कर दिया गया था जिस दिन उन्‍हें रजिस्‍ट्रेशन करवाने भारत आए थे क्‍योंकि वह बिना वीजा के भारत आ गए थे।
उन्‍होंने कहा,’ जिस दिन माइक रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए भारत आ रहे थे. इससे जुड़ा एक मजेदार किस्‍सा है जो सिर्फ हमारे करीबी दोस्‍तों को पता है।माइक बिना वीजा के भारत आ गए थे।चूंकि उनके पास जर्मन पासपोर्ट था, इसलिए कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि उन्हें भारत जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है।उन्‍हें देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली थी।उन्‍हें भारत से बाहर निकाल दिया गया और मैं रजिस्‍ट्रेशन कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहा था।


उन्होंने आगे कहा,’ लेकिन जैसे ही हमारी सरकार को पता चला वो किसी वजह से भारत आ रहे थे भारत सरकार और गृह मंत्रालय ने हमारी बहुत मदद की।वे इतने दयालु थे। उन्होंने वास्तव में हमारी बहुत मदद की. जेल कैदी की तरह, वह (माईक) पूरे दिन हवाई अड्डे पर बंद रहे।उन्‍हें वापस भेज दिया गया. जब वह अबूधाबी मध्य-मार्ग पर रुके, तो उसे सरकार द्वारा उन्‍हें वापस लाया गया और फिर हमने किसी तरह शादी कर की.’
मोनाली ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्‍हें माइक ने कैसे प्रपोज किया था। उन्‍होंने कहा, “मैं अपनी स्विट्जरलैंड यात्रा के दौरान माईक से मिली थीं।मैंने सिर्फ उनके साथ ही नहीं, मैंने उसके परिवार के साथ भी अच्‍छे रिलेशन बनाए. वह साल 2016 में क्रिसमस की पूर्व संध्‍या थी।चारों तरफ बर्फ की चादर थी. माईक ने मुझे प्रपोज किया और मैंने तुरंत हां कर दी थी.’

Related Articles