मुजफ्फरपुर: बिहार विधान सभा सचिवालय सुरक्षा प्रहरी प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर DM ने की ब्रीफिंग
सम्वाददाता। मुजफ्फरपुर ।
जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार के द्वारा बिहार विधान सभा सचिवालय सुरक्षा प्रहरी प्रतियोगिता परीक्षा के संचालन के संबंध में समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में ब्रीफिंग किया गया। बिहार विधान सभा सचिवालय, सुरक्षा प्रहरी प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 10.09.2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से 01ः00 बजे अपराह्न तक जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा प्रारंभ होने के अर्थात 11ः00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहंी करने दिया जायेगा। परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केन्द्राधीक्षक को भी किसी भी परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल ले जाने की परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र पर अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के पास वर्जित सामग्री होने की स्थिति में संबंधित वीक्षक के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रश्न पुस्तिका अभ्यर्थियों को अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं है। दिनांक 10.09.2023 के प्रातः 09ः30 बजे से नियंत्रण कक्ष समाहरणालय सभा कक्ष के उपरी तल पर कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्री इन्द्र कुमार कर्ण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना, मुजफ्फरपुर रहेंगे। बैठक में अपर समाहत्र्ता, आपदा प्रबंधन, सभी पुलिस उपाधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, जिला नजारत उप समाहत्र्ता,,शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।



