मुजफ्फरपुर के युवक की हरियाणा में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों में कोहराम 

सांसद ने परिजनों से की मुलाकात,परिजनों को दिलाया कार्यवाई का भरोसा

-मुजफ्फरपुर के युवक की हरियाणा में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों में कोहराम

-सांसद ने परिजनों से की मुलाकात,परिजनों को दिलाया कार्यवाई का भरोसा

मुजफ्फरपुर/बंदरा।दीपक। पियर थाना क्षेत्र के पिरापुर पंचायत के रामपुर महीनाथ गांव के 25 वर्षीय युवक राजकुमार की हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और गांव में मातम छा गया।

परिजनों के मुताबिक राजकुमार हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक जाली निर्माण कंपनी में कार्यरत था। स्थानीय पीरापुर पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार ने बताया कि काम के दौरान उसके सहकर्मियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी बीच अगले दिन सुबह उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली। परिवार वालों को आशंका है कि राजकुमार की गला दबाकर हत्या की गई है।

सूचना मिलते ही परिजन हरियाणा पहुंचे और वहां की पुलिस से शिकायत कर जल्द कार्रवाई की मांग की।

इधर, घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के पिता कैलाश साह और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी तथा पदाधिकारियों से बात कर उचित और तेज कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

सांसद ने कहा—

“ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।”

वहीं परिवार और ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी व मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हरियाणा पुलिस मामले की जांच एवं कार्यवाई कर रही है।

Related Articles