मुजफ्फरपुर : अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच संडे को भी होंगे

सम्वाददाता। मुजफ्फरपुर ।

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के विज्ञापन संख्या-26/2023, विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किये गये प्रमाण-पत्रों की जाँच/दस्तावेज सत्यापन कार्य डी.आर.सी.सी. कार्यालय भवन, सिकन्दरपुर, मुजफ्फरपुर में किया जा रहा है।

 

निदेशानुसार दस्तावेजन वेरिफिकेशन का कार्य कल दिनांक 10.09.2023 (रविवार) को भी निश्चित समय पर निर्धारित स्थान पर किया जायेगा। सभी संबंधित को निदेश दिया जाता है कि 09ः30 बजे पूर्वाह्न डी.आर.सी.सी. कार्यालय भवन, सिकन्दरपुर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही सभी अभ्यर्थी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Related Articles