महिला की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

-महिला की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

 

समस्तीपुर। शनिवार को डीएसपी विवेक कुमार ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि दिनाक 23 अक्टूबर 2024 की रात्रि में विद्यापतिनगर थानान्तर्गत ग्राम दमदमा चौर स्थित मृतिका उर्मिला देवी उर्फ जटही देवी को उनके झोपडीनुमा घर में घुसकर कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा पघरिया से काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके संबंध में मृतिका के देवर गणेश पासवान के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय के नेतृत्व में मानवीय आसूचना संकलन एवं टेकनिकल अनुसंधान के आधार पर मामले का सफल उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अपराधकर्मी के पास से ही मृतिका का एक किपेड मोबाईल को भी बरामद किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधकर्मी गुड्डू कुमार के द्वारा बताया गया कि वह और उसके मित्र ननकी पासवान एवं लालो पासवान तीनों को मृतका पर डायन होने का विश्वास था तथा सभी मृतिका को डयनिया ही कहकर बुलाते थे। अपराधकर्मी गुड्डू कुमार के अनुसार अपराधकर्मी लालू और ननकी को शक था कि मृतिका के द्वारा ही उनलोगों के परिवार वालों को तंग तबाह किया जा रहा है ।

तथा उनदोनों के घर में जो भी तबाही यथा भाई, बच्चा एवं पिताजी आदि का तबाह रहना का मात्र कारण मृतिका ही है। जिसके कारण तीनों के द्वारा योजना बनाया गया कि मृतिका का काम तमाम कर देते है। इन्ही सब बातों को लेकर घटना की रात्रि अपराधकर्मी गुड्डु कुमार, ननकी पासवान एवं लालो पासवान के द्वारा गिलकर मृतिका की योजनाबद्ध तरीका से हत्या कर दी गई तथा मृतिका का एक छोटा सेमसंग का किपेड मोबाईल भी ले लिया गया। पुलिस के द्वारा अपराधकर्मी गुड्डु कुमार के निशानदेही पर अपराधकर्मी ननकी पासवान के पास से मृतिका का सेमसंग का किपैड मोबाईल को बरामद कर विधिवत जप्त भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि छापामारी दल में पुअनि फिरोज आलम, थानाध्यक्ष विद्यापतिनगर, पुसअनि राकेश कुमार विद्यापतिनगर थाना, पुसअनि संदीप कुमार विद्यापतिनगर, सिपाही मिथुन कुमार विद्यापतिनगर थाना रिजर्व गार्ड, सिपाही सोनू कुमार, विद्यापतिनगर थागा रिजर्व गार्ड, सिपाही अनिल पाल विद्यापतिनगर थाना रिजर्व गार्ड, गृहरक्षक ललन कुमार विद्यापतिनगर थाना को शामिल किया गया था।

Related Articles