भोजपुर में दिल दहला देने वाली वारदात — पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गांव में मातम और दहशत
-भोजपुर में दिल दहला देने वाली वारदात — पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गांव में मातम और दहशत
भोजपुर।संवाददाता।
-भोजपुर में क्रूरता की हद — पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गांव में मातम
-देवरिया गांव की वारदात — घरेलू कलह ने ली एक औरत की जान
-रीता की चीखें थम गईं, लेकिन सवाल छोड़ गई — कब तक?
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से एक दर्दनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। घरेलू विवाद ने एक औरत की जान ले ली। आरोप है कि पति छोटे लाल उर्फ़ बूढ़ा ने अपनी 36 वर्षीय पत्नी रीता कुमारी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी और दहशत फैल गई है।
मृतका की पहचान देवरिया निवासी छोटे लाल उर्फ़ बूढ़ा की पत्नी रीता कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि आधी रात को छोटे लाल ने फोन कर कहा कि रीता की तबीयत ख़राब है, पेट में दर्द है। लेकिन सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो रीता की लाश बिस्तर पर पड़ी थी — शरीर पर गहरे चोटों के निशान, सूजन और नीले दाग साफ़ इशारा कर रहे थे कि मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि निर्मम पिटाई का नतीजा है।

परिजनों ने बताया कि छठ पूजा के दौरान भी रीता की बेरहमी से पिटाई की गई थी। रीता अपने पति से बार-बार कहती थी कि घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वह कहीं काम करे, लेकिन छोटे लाल को यह बात नागवार गुजरती थी। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और आखिरकार यह विवाद हत्या में बदल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी लेकर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल छोटे लाल और उसके परिजनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह घटना सिर्फ़ एक हत्या नहीं, बल्कि समाज के उस भयावह सच को उजागर करती है जहाँ महिलाओं की आवाज़, उनका हक़ और उनका अस्तित्व आज भी दबी हुई सोच के बोझ तले कुचला जा रहा है। गांव में मातम पसरा है, लोग सदमे में हैं, और समाज के सामने सवाल है — कब तक एक औरत की ज़िंदगी यूँ ही जलती रहेगी?
#भोजपुर_हत्याकांड ⚖️
#घरेलू_हिंसा_का_शिकार 💔
#महिला_सुरक्षा 🚨
#देवरिया_वारदात 🏠
#न्याय_रीता_को ✊
#समाज_से_सवाल 🕯️



